scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशधनखड़ ने पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र बुलाने संबंधी सिफारिश को वापस भेजा

धनखड़ ने पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र बुलाने संबंधी सिफारिश को वापस भेजा

Text Size:

कोलकाता, 19 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सात मार्च से विधानसभा का सत्र बुलाने संबंधी सिफारिश को शनिवार को वापस भेज दिया।

धनखड़ ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने फाइल वापस कर दी, क्योंकि राज्य मंत्रिमंडल द्वारा सिफारिश नहीं की गई थी, जैसा कि नियम है।

धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सात मार्च को विधानसभा बुलाने की सिफारिश को संवैधानिक अनुपालन के लिए वापस करना पड़ा क्योंकि राज्यपाल संविधान के अनुच्छेद 166(3) के तहत कामकाज के नियमों का पालन करने के बाद मंत्रिमंडल द्वारा की गई सिफारिश पर विधानसभा का सत्र बुलाते हैं।’’

राज्यपाल ने एक पत्र संलग्न किया, जो उन्होंने सरकार को लिखा था कि उन्होंने फाइल वापस भेज दी है।

धनखड़ ने कहा, ‘‘फाइल भेजने और संवैधानिक अनुपालन के लिए एकमात्र विकल्प था।’’

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुखेंदु शेखर रॉय ने इस संबंध में निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि धनखड़ पहले जनप्रतिनिधियों द्वारा विधिवत अनुमोदित की गई ‘‘फाइलों को दबाये हुए’’ थे और अब विधानसभा सत्र के लिए सिफारिश वापस करना ‘‘प्रशासनिक कार्य को बाधित करने का एक और कदम है।’’

रॉय ने कहा, ‘‘संसदीय कार्य मंत्री द्वारा उचित समर्थन के बाद मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें सदन बुलाने की सिफारिश की गई है। उन्होंने कैसे अनुमान लगाया कि इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी नहीं मिली है?’’

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments