ठाणे, 19 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को ठाणे शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर आयोजित शिव जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कपिल पाटिल, भाजपा की नगर इकाई के अध्यक्ष और विधान पार्षद निरंजन देवखरे, विधायक संजय केलकर और अन्य स्थानीय नेता उनके साथ मौजूद रहे।
भाजपा नेता ने सबसे पहले शहर के केंद्र में स्थित मसुंडा झील के बीच बनी मराठा राजा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस मौके पर दुनिया भर के शिव भक्तों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राज्य और देश छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित होता है और उनकी शिक्षाओं से निर्देशित होता है।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘जबतक हम छत्रपति महाराज की शिक्षाओं को अनुपालन करेंगे एवं समान और अच्छा शासन स्थापित करेंगे, तबतक हमें कोई गुलाम नहीं बना सकता है। ’’
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.