scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमखेलबड़े लक्ष्य के सामने बंगाल की सधी शुरुआत

बड़े लक्ष्य के सामने बंगाल की सधी शुरुआत

Text Size:

कटक, 19 फरवरी (भाषा) कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन की नाबाद अर्धशतकीय पारी से बंगाल ने 349 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 146 रन बनाये।

ईश्वरन 79 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े अनुस्तुप मजूमदार ने 22 रन बनाये हैं। पहली पारी में केवल 88 रन पर आउट होने वाला बंगाल अब लक्ष्य से 203 रन पीछे है।

इससे पहले बड़ौदा ने सुबह अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 144 रन से आगे बढ़ाकर कुल 255 रन बनाये। उसकी तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मितेश पटेल ने सर्वाधिक 57 रन का योगदान दिया। बंगाल के लिये आकाश दीप और इशान पोरेल ने तीन – तीन विकेट लिये।

ग्रुप बी के ही एक अन्य मैच में चंडीगढ़ ने हैदराबाद के खिलाफ 401 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 21 रन पर दो विकेट गंवा दिये।

चंडीगढ़ ने सुबह अपनी पहली पारी छह विकेट पर 200 रन से आगे बढ़ायी लेकिन उसकी पूरी टीम 216 रन पर आउट हो गयी।

पहली पारी में 347 रन बनाने वाले हैदराबाद ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 269 रन बनाकर समाप्त घोषित की। उसकी दूसरी पारी का आकर्षण हनुमा विहारी (106) का शतक रहा जबकि तिलक वर्मा ने 63 रन का योगदान दिया।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments