scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशराज्यपाल ने झालाना वन क्षेत्र का भ्रमण किया

राज्यपाल ने झालाना वन क्षेत्र का भ्रमण किया

Text Size:

जयपुर, 18 फरवरी (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार शाम को परिवार सहित झालाना वन क्षेत्र का भ्रमण किया। मिश्र ने इस दौरान शिकार होदी पर बघेरे ‘बहादुर’ की अठखेलियां देखी और झालाना जंगल के नजारे देखकर इसकी तारीफ की।

एक सरकारी बयान के अनुसार मिश्र ने यहां आने वाले पर्यटकों से आह्वान किया कि बघेरों सहित वन्य प्राणियों के प्राकृतिक पर्यावरण की स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

इससे पहले प्रमुख शासन सचिव वन एवं पर्यावरण श्रेया गुहा, प्रधान मुख्य वन्यजीव संरक्षक दीप नारायण पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। राज्यपाल को वन विभाग के अधिकारियों ने झालाना सफारी और इस वन क्षेत्र में मौजूद वन्यजीवों और वनस्पतियों के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल को वन विभाग की ओर से लेपर्ड का छायाचित्र भी भेंट किया गया।

भाषा कुंज कुंज बिहारी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments