scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतघरेलू बाजार पर ध्यान केंद्रित करने से पर्यटन, होटल उद्योग को उबरने में मिलेगी मदद : चटवाल

घरेलू बाजार पर ध्यान केंद्रित करने से पर्यटन, होटल उद्योग को उबरने में मिलेगी मदद : चटवाल

Text Size:

मुंबई, 18 फरवरी (भाषा) घरेलू बाजार पर ध्यान केंद्रित करने से पर्यटन, होटल उद्योग को कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से उबरने में मिलेगी मदद मिलेगी।

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत चटवाल ने शुक्रवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘हमें घरेलू व्यापार पर अधिक से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। अगर हम ऐसा करेंगे तो कोरोना महामारी के कारण आया यह अवसर देश को साल के 12 महीनों के अनुकूल स्थान बना देगा।’

चटवाल ​​ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के चौथे रियल एस्टेट सम्मेलन में कहा, ‘हमारे उद्योग ने हमेशा साल की पहली छमाही में 40 प्रतिशत और दूसरी छमाही में 60 प्रतिशत कारोबार किया है। मुझे लगता है कि घरेलू बाजार पर ध्यान देने से दोनों छमाही महत्वपूर्ण रूप से ऊपर जा सकती हैं और हम अंतर को कम कर सकते हैं।’

उन्होंने कहा कि अगर देश की सकल घरेलू उत्पाद आठ से नौ प्रतिशत तक बढ़ती है, तो उद्योग भी उबर सकता है। इससे प्रति कमरा आय में वृद्धि होगी।’

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments