scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशलड़कियों के नौका से बांध पार कर स्कूल पहुंचने के मामले में महाराष्ट्र सरकार से जवाब तलब

लड़कियों के नौका से बांध पार कर स्कूल पहुंचने के मामले में महाराष्ट्र सरकार से जवाब तलब

Text Size:

मुम्बई, 18 फरवरी (भाषा) बंबई उच्च न्यायालय ने एक गांव की उन लड़कियों की दुश्वारियों का स्वत: संज्ञान लेकर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार से जवाब तलब किया, जिन्हें विद्यालय पहुंचने के लिए नौका का इस्तेमाल करना पड़ता है और पैदल जंगल से गुजरना पड़ता है।

न्यायमूर्ति पी बी वराले की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस खबर का स्वत: संज्ञान लिया कि राज्य के सतारा जिले के खिरवंडी गांव के बच्चे को प्रति दिन विद्यालय पहुंचने के लिए कैसे नौका से कोयना बांध को पार करना पड़ता है और वनक्षेत्र से गुजरना पड़ता है।

शुक्रवार को उच्च न्यायालय ने वकील संजीव कदम को अदालत मित्र नियुक्त किया और उन्हें इस मुद्दे पर जनहित याचिका दायर करने का निर्देश दिया। उसने राज्य सरकार को भी हलफनामे के जरिये अपना जवाब दाखिल करने को कहा। अदालत ने कहा कि वह तीन हफ्ते बाद इस मामले पर आगे की सुनवाई करेगी।

पीठ ने पिछले महीने इस मुद्दे का संज्ञान लेते हुए कहा था कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना का लक्ष्य लड़कियों को सुरक्षित माहौल प्रदान कर ही हासिल किया जा सकता है।

अदालत ने तब कहा था कि छात्राएं विद्यालय पहुंचने के लिए स्वयं ही कोयना बांध के एक छोर से दूसरे छोर तक नौका खेती हैं और फिर घने जंगल से गुजरती हैं।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments