नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को आगामी रक्षा प्रदर्शनी ‘डिफेंस एक्सपो’ की तैयारियों की समीक्षा की।
गुजरात का गांधीनगर 10 से 14 मार्च तक चलने वाली रक्षा प्रदर्शनी ‘डिफेंस एक्सपो’ के 12वें संस्करण की मेजबानी करेगा।
यह कार्यक्रम पहले 10 मार्च से शुरू होकर चार दिन चलने वाला था, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सिंह ने इसे एक दिन के लिए बढ़ा दिया है।
मंत्रालय ने कहा, ”डिफेंस एक्सपो-2022 भारत के व्यापारिक हितों और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा को आगे बढ़ाने की दिशा में इसकी वैश्विक पहल के संकल्प का प्रतीक है।”
मंत्रालय ने कहा कि अब तक 930 प्रदर्शकों ने कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया है और आने वाले दिनों में यह संख्या 1,000 से अधिक होने की उम्मीद है।
इसने कहा कि कई देशों के विदेश मंत्रियों और रक्षा मंत्रियों के इसमें शरीक होने की पुष्टि हो चुकी है।
अधिकारियों ने कहा कि 55 से अधिक देशों ने पांच दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने की पुष्टि की है।
भाषा
जोहेब दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.