नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को मूंगफली और सोयाबीन तेल तिलहन, बिनौला, सीपीओ, पामोलीन तेल की कीमतों में सुधार का रुख रहा। दूसरी ओर सरसों के नये फसल की मंडियों में आवक बढ़ने से सरसों तेल तिलहन के भाव गिरावट के साथ बंद हुए।
बाजार सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज में 0.1 प्रतिशत तथा मलेशिया एक्सचेंज में 0.6 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। विदेशों में बाजार में मजबूती का रुख है। विदेशी बाजारों की इस तेजी को देखते हुए सरसों छोड़कर बाकी तेल तिलहनों के भाव में सुधार आया। मंडियों में शुक्रवार को सरसों के नये फसल की आवक बढ़कर लगभग तीन लाख बोरी हो गयी जो सरसों तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आने का मुख्य कारण था।
उसने कहा कि सरकार को खाद्य तेलों के आयात को कम करने के साथ तेल तिलहन के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता हासिल करने को तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना चाहिए।
तेल उद्योगों के प्रमुख संगठन सीओओआईटी (केंद्रीय तेल उद्योग एवं व्यापार संगठन) ने भी सरकार से तिलहन विशेषकर सरसों की खेती के रकबे को बढ़ाने के साथ साथ तिलहन उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन दिये जाने की सरकार से मांग की है। उसका मानना है कि तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देने से न केवल इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि आयात पर बड़ी मात्रा में खर्च होने वाले विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी।
ब्राजील और अर्जेन्टीना में सोयाबीन का उत्पादन कम होने के आसार है। इस सूचना से भी सोयाबीन तेल कीमतों में तेजी रही। सोयाबीन तेल कीमतों के मजबूत होने से सोयाबीन दाना एवं लूज के भाव में भी मजबूती देखी गई। बाकी तेल तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 8325-8350 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली – 6,075 – 6,170 रुपये।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,500 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2160 – 2,345 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 16,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2450-2500 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2650-2745 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700-18,200 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,400 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,200 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,100।
सीपीओ एक्स-कांडला- 12,550 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,300 रुपये।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,860 रुपये।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,660 (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन दाना 7025-7075।
सोयाबीन लूज 6775-6915 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.