scorecardresearch
Friday, 28 February, 2025
होमदेशमाकपा कार्यकर्ताओं के कथित हमले में घायल हुए ट्वेंटी-20 पार्टी के दलित कार्यकर्ता की मौत

माकपा कार्यकर्ताओं के कथित हमले में घायल हुए ट्वेंटी-20 पार्टी के दलित कार्यकर्ता की मौत

Text Size:

कोच्चि (केरल), 18 फरवरी (भाषा) कोच्चि शहर में प्रमुख उद्योग समूह द्वारा प्रवर्तित राजनीतिक दल ट्वेंटी20 किझाक्कम्बलम के एक दलित कार्यकर्ता की अलुवा के एक अस्पताल में मौत हो गई। माकपा कार्यकर्ताओं के कथित हमले में घायल इस कार्यकार्ता का एक सप्ताह से अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पिछले शनिवार को स्थानीय राजनीतिक विवाद को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं के कथित हमले में सी.के दीपू के सिर में गंभीर चोट आई थीं, जिसके बाद उसे अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था।

आरोप है कि माकपा कार्यकर्ताओं ने पिछले शनिवार को केरल राज्य बिजली बोर्ड (केएसईबी) के खिलाफ ट्वेंटी20 द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए किज़क्कमबलम पंचायत की हरिजन कॉलोनी के निवासी दीपू पर कथित रूप से हमला किया।

किज़क्कम्बलम पंचायत ट्वेंटी20 द्वारा शासित है। संगठन ने आरोप लगाया कि मामले में कुन्नाथुनाड विधायक पी. वी. श्रीनिजन का हाथ है।

वाम विधायक श्रीनिजन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि दीपू माकपा कार्यकर्ताओं के हमले में घायल हुआ है। उन्होंने दावा किया कि दीपू लीवर सिरोसिस से पीड़ित था और यही उसकी मौत का कारण है।

दीपू के शव को जिस अस्पताल में रखा गया है, वहां बड़ी संख्या में जमा हुए ट्वेंटी20 के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर कथित तौर पर गुमराह करने वाला अभियान चलाने के लिए विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।

पुलिस दीपू पर हमले के मामले में पहले ही चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

ट्वेंटी20 सात साल पहले अन्ना-काइटेक्स समूह द्वारा शुरू किया गया एक परमार्थ संगठन था। यह बाद में एक राजनीतिक मंच बन गया और 2020 में केरल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में इसने चार ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की।

भाषा जोहेब अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments