मेलबर्न, 18 फरवरी (भाषा) ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंग्लिश के बीच 71 रन की साझेदारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां श्रीलंका को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में छह विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से बढ़त बनायी।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद आठ विकेट पर 139 रन बनाये। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सर्वाधिक 46 रन का योगदान दिया।
इसके जवाब में आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 49 रन था लेकिन मैक्सवेल (39 गेंदों पर नाबाद 48, तीन चौके) की सधी पारी और इंग्लिश (20 गेंदों पर 40, तीन चौके, दो छक्के) की तूफानी पारी से आस्ट्रेलिया ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर 143 रन बनाकर अपना विजय अभियान जारी रखा।
श्रृंखला का पांचवां और अंतिम मैच रविवार को मेलबर्न में ही खेला जाएगा।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.