scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमखेलपंजाब ने हिमाचल पर बढ़त बनायी

पंजाब ने हिमाचल पर बढ़त बनायी

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (123) और कप्तान अभिषेक शर्मा (98) के बीच पहले विकेट के लिये 182 रन की साझेदारी से पंजाब ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 393 रन बनाकर हिमाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप एफ मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां 39 रन की बढ़त हासिल की।

हिमाचल ने इससे पहले सुबह छह विकेट पर 324 रन से आगे खेलना शुरू किया और 30 रन के अंदर बाकी बचे विकेट गंवाकर पहली पारी में 354 रन बनाये। आकाश वशिष्ठ ने 87 रन का योगदान दिया जबकि पंजाब के लिये बलतेज सिंह ने पांच विकेट लिये।

पंजाब ने इसके बाद हिमाचल के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली। प्रभसिमरन ने अपनी पारी में 138 गेंदें खेली तथा 21 चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन अभिषेक शतक से चूक गये। उन्होंने राघव धवन को वापस कैच थमाने से पहले 101 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाये।

स्टंप उखड़ने के समय मनदीप सिंह 62 और अनमोल मल्होत्रा 23 रन पर खेल रहे थे जबकि गगनदीप सिंह मान ने 46 रन का योगदान दिया।

ग्रुप एफ के एक अन्य मैच में हरियाणा ने त्रिपुरा के खिलाफ अपनी पहली पारी में 556 रन का विशाल स्कोर बनाया। उसकी तरफ से यशु शर्मा ने 129, कपिल हुड्डा ने 84 और निशांत सिंधू ने नाबाद 93 रन का योगदान दिया। त्रिपुरा के लिये शंकर पॉल ने पांच विकेट लिये।

त्रिपुरा ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 56 रन बनाये हैं और वह हरियाणा से 500 रन पीछे है।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.