नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि उसे एयरबस से पहले ए320 नियो विमान की आपूर्ति मिल गई है, जो कम कार्बन उत्सर्जन वाले टिकाऊ विमानन ईंधन (एसएएफ) और सामान्य ईंधन के मिश्रण से संचालित होता है।
कंपनी ने बताया कि फ्रांस के टूलूज से बृहस्पतिवार को उड़ान भरने वाला ए320 नियो विमान शुक्रवार को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) पर उतरा।
इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने कहा, ‘हमें इस एयरबस विमान को पाकर खुशी है, जो टिकाऊ विमानन की दिशा में हमारी यात्रा को आगे बढ़ाएगा।’
उन्होंने कहा कि कंपनी एसएएफ को लेकर कई विनिर्माताओं से बातचीत कर रही है। एसएएफ से कार्बन उत्सर्जन में कमी होगी।
दत्ता ने कहा कि इंडिगो 2050 तक कार्बन उत्सर्जन के मामले में तटस्थ बन जाएगी, यानी प्रभावी रूप से कार्बन उत्सर्जन पूरी तरह बंद हो जाएगा।
इंडिगो ने बताया कि यह किसी भी भारतीय एयरलाइंस की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान होगी, जिसमें एसएएफ का इस्तेमाल किया जाएगा।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.