क्वींसटाउन, 18 फरवरी ( भाषा ) भारत और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच शुक्रवार को तीसरे वनडे मैच का स्कोर इस प्रकार है।
भारत पारी :
एस मेघना का मार्टिन बो मायेर 61
शेफाली वर्मा का बेट्स बो एमेलिया 51
यस्तिका भाटिया का ताहुहू बो मायेर 19
मिताली राज का मार्टिन बो रोव 23
हरमनप्रीत कौर रन आउट 13
दीप्ति शर्मा नाबाद 69
स्नेह राणा का रोव बो डेवाइन 11
तानिया भाटिया रन आउट 8
झूलन गोस्वामी का एमेलिया बो रोव 8
एकता बिष्ट का एमेलिया बो सैटर्थवेट 3
रेणुका सिंह का बेट्स बो मैके 0
अतिरिक्त : 13 रन
कुल योग : 49 . 3 ओवर में 279 रन
विकेट पतन : 1-100, 2-131, 3-147, 4-166, 5-187, 6-211 , 7-245, 8-264, 9-277
गेंदबाजी :
ताहुहू 7 . 0 . 36 . 0
रोव 7 . 0 . 52 . 2
डेवाइन 3 . 0 . 36 . 1
मायेर 10 . 0 . 43 . 2
एमेलिया 10 . 0 . 60 . 1
मैके 9.3 . 0 . 32 . 1
सैटर्थवेट 3 . 0 . 19 . 1
न्यूजीलैंड पारी :
सोफी डेवाइन पगबाधा बो झूलन 0
सूजी बेट्स बो झूलन 5
एमेलिया केर का रेणुका बो राणा 67
एमी सैटर्थवेट का मिताली बो झूलन 59
मैडी ग्रीन बो रेणुका 24
लौरेन डाउन नाबाद 64
ली ताहुहू का शेफाली बो बिष्ट 1
कैटी मार्टिन का तानिया बो शर्मा 35
फ्रांसिस मैके नाबाद 17
अतिरिक्त : आठ रन
कुल योग : 49.1 ओवर में सात विकेट पर 280 रन
विकेट पतन : 1-2, 2-14, 3-117, 4-152, 5-166, 6-171, 7-247
गेंदबाजी :
झूलन 10 . 2 . 47 . 3
रेणुका 10 . 0 . 59 . 1
बिष्ट 10 . 0 . 62 . 1
शर्मा 9.1 . 0 . 57 . 1
राणा 10 . 0 . 53 . 1
भाषा
मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.