scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमखेलबधिर ओलंपिक के लिये चयन ट्रायल 22 फरवरी से

बधिर ओलंपिक के लिये चयन ट्रायल 22 फरवरी से

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 फरवरी ( भाषा ) भारतीय खेल प्राधिकरण ( साइ) ने ब्राजील में एक मई से होने वाले 24वें ग्रीष्मकालीन बधिर ओलंपिक के लिये दस खेलों के ओपन चयन ट्रायल कराने की अनुमति दे दी है ।

टेनिस और टेबल टेनिस के चयन ट्रायल 24 फरवरी को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होंगे जबकि कराटे के ट्रायल 22 फरवरी को मध्यप्रदेश के धार में होंगे ।

एथलेटिक्स, बैडमिंटन, गोल्फ, जूडो, तैराकी, ताइक्वांडो और कुश्ती के भी चयन ट्रायल होंगे ।

अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद ने एक बयान में कही कि ओपन चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना जरूरी है ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments