कोलकाता, 17 फरवरी ( भाषा ) मध्यम तेज गेंदबाज नगाहो चिशि ने 40 रन देकर पांच विकेट लिये जिसकी मदद से नगालैंड ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के पहले दिन बृहस्पतिवार को सिक्किम के नौ विकेट 291 रन पर निकाल दिये ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम की शुरूआत अच्छी रही । अन्वेष शर्मा ने 195 गेंद में 87 रन बनाये और लियान खान (53) ने भी अर्धशतक जड़ा ।
एक समय सिक्किम का स्कोर तीन विकेट पर 229 रन था लेकिन इसके बाद चिशि ने मध्यक्रम की कमर तोड़ दी । सिक्किम के विकेट इसके बाद नियमित अंतराल पर गिरते रहे ।
वहीं एक अन्य मैच में सकीबुल गनी ( नाबाद 136) और बाबुल कुमार ( नाबाद 123) के शतकों की मदद से बिहार ने मिजोरम के खिलाफ तीन विकेट पर 325 रन बना लिये ।दोनों अब तक 254 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं ।
दूसरे मैच में मणिपुर ने अरूणाचल प्रदेश को 119 रन पर आउट कर दिया । जवाब में मणिपुर ने एक विकेट पर 95 रन बना लिये थे ।
भाषा
मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.