नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बांड जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा यह राशि सरकारी बांड से कम ब्याज दर पर जुटाई गई है।
आईओसी के निदेशक (वित्त) संदीप गुप्ता ने बताया कि कंपनी ने अपने रुपये मूल्य वाले बांड के लिए कूपन दर (ब्याज) 6.14 प्रतिशत रखी है। यह सरकार के इतनी ही परिपक्वता अवधि के बांड पर सालाना 6.29 प्रतिशत के प्रतिफल से कम है।
गुप्ता ने बताया कि यह राशि सामान्य कंपनी कामकाज के लिए जुटाई गई है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.