scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकम रिटर्न दे पाती हैं रियल एस्टेट कंपनियां, शेयर बाजारों में सूचीबद्धता से बचना चाहिए : झुनझुनवाला

कम रिटर्न दे पाती हैं रियल एस्टेट कंपनियां, शेयर बाजारों में सूचीबद्धता से बचना चाहिए : झुनझुनवाला

Text Size:

मुंबई, 17 फरवरी (भाषा) दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने बृहस्पतिवार को कहा कि रियल्टी कंपनियों के शेयर अन्य बड़ी कंपनियों के शेयरों की तुलना में पूंजी पर बहुत कम रिटर्न देते है और उन्हें बाजार में सूचीबद्ध नहीं करना चाहिए।

रेयर एंटरप्राइजेज का संचालन करने वाले झुनझुनवाला एक नई एयरलाइन कंपनी के प्रमुख शेयरधारक बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि केवल सस्ते मकान बनाने वाले डेवलपर्स को ही सूचीबद्धता पर विचार करना चाहिए। इसमें घरों की संख्या ऊंची होने की वजह से वे अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

शेयर बाजार में हालांकि मैक्रोटेक डेवलपर्स (पूर्व में लोढ़ा) और डीएलएफ जैसे बहुत कम रियल एस्टेट कंपनियां ही सूचीबद्ध हैं।

झुनझुनवाला ने डीएलएफ के मामले का हवाला देते हुए कहा कि डीएलएफ के शेयर की कीमत 1,300 रुपये प्रति शेयर शेयर से घटकर 80 रुपये पर आ गई थी। यह बाजार में जोखिम को दर्शाता है।

उन्होंने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा रियल एस्टेट पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, ‘‘अगर मैं एक डेवलपर होता, तो बाजार में सूचीबद्ध नहीं होता। यह एक ऐसा व्यवसाय नहीं है, जिसमें सूचीबद्ध होने की संभावना है।’’

झुनझुनवाला ने कहा कि बड़ी कंपनियों के शेयर पूंजी पर 18 से 25 प्रतिशत का रिटर्न देते हैं, जबकि रियल एस्टेट श्रेणी में यह छह से सात फीसदी है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments