scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलशुभम शर्मा का अर्धशतक, मध्य प्रदेश के सात विकेट पर 235 रन

शुभम शर्मा का अर्धशतक, मध्य प्रदेश के सात विकेट पर 235 रन

Text Size:

राजकोट, 17 फरवरी (भाषा) शुभम शर्मा के 92 रन की बदौलत मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां गुजरात के खिलाफ सात विकेट पर 235 रन बनाए।

गुजरात की ओर से तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला ने 50 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाजों रमीन खान (20) और विकेटकीपर अजय रोहेरा (23) को आउट करके टीम का स्कोर दो विकेट पर 44 रन किया।

शुभम ने इसके बाद अनुभवी रजत पाटीदार (54 रन, 113 गेंद) के साथ मिलकर पारी को संवारा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। पाटीदार ने अपनी पारी में नौ चौके मारे।

शुभम ने 206 गेंद की अपनी पारी में दौरान 11 चौके और एक छक्का जड़ा।

इन दोनों की पारी की बदौलत जब मध्य प्रदेश की टीम बढ़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी तब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुष कलारिया (37 रन पर दो विकेट) ने पाटीदार को पवेलियन भेजा जबकि मध्य प्रदेश के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (14) नागवासवाला का तीसरा शिकार बने। इस समय मध्य प्रदेश का स्कोर चार विकेट पर 166 रन था।

शुभम ने आक्रामक रुख जारी रखा लेकिन तेज गेंदबाज चिंतन गजा (47 रन पर दो विकेट) की गेंद पर आउट होकर शतक से चूक गए। यश दुबे (28) और महिर हिरवानी (0) भी अधिक देर नहीं टिक सके।

दिन का खेल खत्म होने पर इशार पांडेय दो रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कुमार कार्तिकेय ने अभी खाता नहीं खोला है।

ग्रुप के एक अन्य मैच में पुनीत बिष्ट के 93 रन के बावजूद मेघालय की टीम केरल के खिलाफ 148 रन पर ढेर हो गई।

केरल की ओर से एडहेन टॉम ने 41 रन देकर चार जबकि उन्निकृष्णन मनुकृष्णन ने 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

इसके जवाब में केरल ने दिन का खेल खत्म होने तक रोहन कुन्नुमल (107) के शतक की बदौलत एक विकेट पर 205 रन बनाए। पी राहुल 91 रन बनाकर खेल रहे हैं।

केरल को 57 रन की बढ़त हासिल है।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments