नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) ई-कॉमर्स कंपनी डीलशेयर ने अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) से 1.7 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 4.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इस तरह डीलशेयर अब यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन) की श्रेणी में आ गई है।
तीन साल पुरानी कंपनी का मूल्यांकन करीब सात माह पहले 45.5 करोड़ डॉलर था। उस समय कंपनी ने श्रृंखला डी का वित्तपोषण दौर पूरा किया था।
डीलशेयर के सह-संस्थापक और मुख्य कारोबार अधिकारी सौर्येंदु मेद्दा ने कहा, ‘‘हमारे पास पहले से काफी चर्चित निवेशक हैं। एडीआईए के जुड़ने से हमें अधिक ताकत मिली है। अब हमारे पास विविध निवेशक हैं। एडीआईए सबसे बड़े सॉवरेन कोषों में से है। पांचवें ई-श्रृंखला के वित्तपोषण दौर में वह 4.5 करोड़ डॉलर का निवेश कर रही है।’’
जनवरी, 2022 में डीलशेयर ने ड्रैगनियर इन्वेस्टमेंट्स ग्रुप, कोरा कैपिटल, यूनिलीवर वेंचर्स से 16.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इसके अलावा उसके मौजूदा निवेशकों टाइगर ग्लोबल और अल्फा वेव ग्लोबल से निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.