scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ सरकार ने 32 आत्मानंद हिंदी स्कूल खोलने का निर्णय लिया

छत्तीसगढ़ सरकार ने 32 आत्मानंद हिंदी स्कूल खोलने का निर्णय लिया

Text Size:

रायपुर, 17 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार ने अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों की तर्ज पर अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए हिंदी माध्यम के 32 स्वामी आत्मानंद सरकारी स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक बयान के मुताबिक राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल (एसएजीईएस) की तरह एक स्कूल स्थापित करने की योजना बनाई है।

बयान में कहा गया कि हिंदी माध्यम के स्कूलों के छात्रों, माता पिता और जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई मांग के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया।

राज्य सरकार ने एसएजीईएस योजना नवंबर 2020 में शुरू की थी जिसके तहत हिंदी माध्यम के सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों की तरह ही आधुनिक बनाया जाना है। राज्य में अब तक अंग्रेजी माध्यम के 171 स्कूल खोले जा चुके हैं। इनमें अंग्रेजी माध्यम के 74,000 और हिंदी माध्यम के 60,000 छात्र पढ़ रहे हैं।

एसएजीईएस योजना के तहत खोले गए स्कूलों में समाज के कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को नि:शुल्क एवं स्तरीय शिक्षा दी जाती है।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments