नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) देश में छोटे शहरों और गांवों में रहने वाले निवेशकों ने 2021 में अपने निवेश पर मिले रिटर्न या प्रतिफल को लेकर संतोष जताया है। निवेश की सुविधा देने वाला मंच ग्रो के एक सर्वे में यह कहा गया है।
ग्रो की विज्ञप्ति के अनुसार, यह सर्वे छोटे शहरों एवं गांवों समेत 357 क्षेत्रों में विभिन्न लोगों से बातचीत पर आधारित है। सर्वे में शामिल 56.6 प्रतिशत निवेशक बालेश्वर, मेदिनीपुर, बलिया, देवरिया, सीकर, नाडिया, सिंहभूम जैसे शहरों (टियर-4) से हैं।
इसमें कहा गया है, ‘‘…ज्यादातर छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के भारतीय निवेशकों ने 2021 में अपने निवेश प्रदर्शन पर संतोष जताया। लगभग 44 प्रतिशत प्रतिभागी 2021 में निवेश पर मिले रिटर्न को लेकर संतुष्ट हैं।’’
सर्वे के अनुसार, 26 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि 2021 में उन्हें नुकसान हुआ जबकि करीब 30 प्रतिशत ने कहा कि उनके निवेश पर रिटर्न उम्मीद से ज्यादा था।
इसमें कहा गया है, ‘‘निवेश पर बेहतर रिटर्न से उत्साहित छोटे शहरों, कस्बों और गांवों के निवेशक अपनी बचत का बड़ा हिस्सा वित्तीय संपत्तियों में लगाने को इच्छुक हैं।’’
ग्रो के सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्ष जैन ने कहा कि निवेश को लेकर डिजिटल मंच, मजबूत नियामक और डिजिटलीकरण पर सरकार के जोर से पूरे देश में हजारों खुदरा निवेशकों के लिये निवेश का रास्ता सुगम हुआ है।
सर्वे में कहा गया है कि 2022 में देशभर में निवेशक निवेश के विभिन्न विकल्पों को टटोलने को लेकर गंभीर है।
ग्रो में सिकोया कैपिटल इंडिया, वाई कॉम्बिनेटर, रिबिट कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और आइकोनिक ग्रोथ जैसे निवेशकों का निवेश है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.