मडगांव, 17 फरवरी (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के 2021-22 सत्र के फाइनल का आयोजन यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 20 मार्च को किया जाएगा।
यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रिकॉर्ड चौथी बार इस लुभावनी फुटबॉल लीग के फाइनल का आयोजन होगा।
सेमीफाइनल दो चरण का होगा। 11 और 12 मार्च को दोनों सेमीफाइनल के पहले चरण तथा 15 और 16 मार्च को दूसरे चरण खेले जाएंगे। लीग के आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने गुरुवार को कार्यक्रम जारी करते हुए यह घोषणा की।
आईएसएल के सबसे करीबी सत्र में से एक 2021-22 में अब भी नौ टीम के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है।
हैदराबाद एफसी की टीम अभी 29 अंक के साथ शीर्ष पर है।
इस बार सेमीफाइनल में विरोधी के मैदान पर गोल का नियम लागू नहीं होगा। लीग चरण का अंत सात मार्च को होगा।
अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को लीग शील्ड मिलेगी और उसे अगले सत्र में एएफसी चैंपियन्स लीग के ग्रुप चरण में सीधा प्रवेश मिलेगा।
भाषा सुधीर मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.