scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअमेरिकी वाणिज्य दूत ने अंडमान निकोबार का दौरा किया

अमेरिकी वाणिज्य दूत ने अंडमान निकोबार का दौरा किया

Text Size:

चेन्नई, 17 फरवरी (भाषा) चेन्नई में अमेरिकी वाणिज्य दूत जूडिथ रविन ने बृहस्पतिवार को केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पूरी कर ली और कहा कि यह दौरा अधिक जानकारी लेने और सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए था।

रविन ने कहा कि उनकी यह यात्रा अमेरिकी सरकार, अकादमिक या निजी क्षेत्र के साथ सहयोग के अवसरों की तलाश करने के साथ ही अंडमान द्वीपसमूह में विकास के बारे में और जानने के लिए थी।

अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास, चेन्नई द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उनके हवाले से यह जानकारी दी गयी है। इसमें कहा गया है कि अंडमान की प्राकृतिक सुंदरता को समीप से देखना और द्वीपों की समृद्ध जैव विविधता का प्रत्यक्ष अनुभव करना अद्भुत था।

उन्होंने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उपराज्यपाल एडमिरल (सेवानिवृत्त) देवेंद्र कुमार जोशी, स्थानीय अधिकारियों, शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों और नागरिक संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात की।

भाषा

अविनाश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments