scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशआगरा में डेढ़ दर्जन आवारा कुत्तों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

आगरा में डेढ़ दर्जन आवारा कुत्तों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Text Size:

आगरा, 16 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में पिछले दो दिनों में करीब डेढ़ दर्जन आवारा कुत्तों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के अनुसार दो बीमार कुत्तों को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी छत्ता दीक्षा सिंह ने बताया कि कुत्तों की मौत मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुत्तों को जहर देने का शक जता रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुत्तों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसके असली वजह का पता चल पाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार आगरा के थाना एत्माद्दौला के कालिंदी विहार अंतर्गत शिवानी धाम फेस 2 में पिछले दो दिनों के दौरान दस जबकि आसपास के मोहल्लों में आठ से दस आवारा कुत्तों को अचानक उल्टी और मुंह से झाग निकलने लगा और फिर उनकी मौत हो गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

भाषा सं अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments