नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) कोविड-19 महामारी की वजह से जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की कुल व्यक्तिगत और समूह पॉलिसियों की बिक्री घटी है।
एलआईसी द्वारा दायर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) दस्तावेजों के अनुसार, देश की प्रमुख बीमा कंपनी की व्यक्तिगत और समूह पॉलिसियां की बिक्री वित्त वर्ष 2018-19 के 7.5 करोड़ से 16.76 प्रतिशत घटकर वित्त वर्ष 2019-20 में 6.24 करोड़ पर आ गई। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 15.84 प्रतिशत और घटकर 5.25 करोड़ रह गइ।
कंपनी ने कहा है कि महामारी और उसकी वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते 2019-20 की चौथी तिमाही में व्यक्तिगत पॉलिसियों की बिक्री 22.66 प्रतिशत घटकर 63.5 लाख रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 82.1 लाख रही थी।
इसका प्रभाव 2020-21 और 2021-22 की पहली तिमाहियों में भी नजर आया। इस दौरान यह क्रमश: 46.20 प्रतिशत घटकर 19.1 लाख और फिर 34.93 प्रतिशत घटकर 23.1 लाख रह गई।
भाषा अजय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.