scorecardresearch
Thursday, 26 September, 2024
होमखेलआईएसएल : ओडिशा और चेन्नइयिन ने ड्रॉ खेला

आईएसएल : ओडिशा और चेन्नइयिन ने ड्रॉ खेला

Text Size:

वास्को, 16 फरवरी ( भाषा ) ओडिशा एफसी और चेन्नइयिन एफसी ने 2 . 2 से ड्रॉ खेला जिससे इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश की उनकी रही सही उम्मीदों पर भी पानी फिर गया ।

दोनों टीमों को सेमीफाइनल की मामूली उम्मीदें बनाये रखने के लिये यह मैच जीतना था । तकनीकी तौर पर भी दोनों भले ही बाहर नहीं हो लेकिन अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें खत्म ही हो चुकी हैं ।

चेन्नइयिन के लिये रहीम अली ने दूसरे मिनट में गोल किया जबकि जावी हर्नांडिज ने 18वें मिनट में बराबरी का गोल दागा । दूसरे हाफ में ओडिशा के लिये जोनाथस क्रिस्टियन ने 51वें मिनट में गोल किया जिसे नेरिजुस वालस्किस ने चेन्नइयिन के लिये गोल करके मैच ड्रॉ कराया ।

चेन्नइयिन 17 मैचों में 20 अंक लेकर आठवें स्थान पर है जबकि ओडिशा इतने ही मैचों में 22 अंक के साथ सातवें स्थान पर है ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments