नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) चालू वित्त वर्ष के पहले 10 माह (अप्रैल-जनवरी) के दौरान देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात 6.5 प्रतिशत बढ़कर 32.37 अरब डॉलर पर पहुंच गया। उद्योग संगठन रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले दस महीनों में रत्न एवं आभूषण निर्यात 30.40 अरब डॉलर रहा था।
जीजेईपीसी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले दस माह में शीर्ष 10 निर्यात वाले देशों में संयुक्त अरब अमीरात (41.50 प्रतिशत), बेल्जियम (15.81 प्रतिशत), जापान (12.20 प्रतिशत) और हांगकांग (3.06 प्रतिशत) शामिल हैं।
उद्योग संगठन ने कहा कि यूएई के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) के क्रियान्वयन के बाद सोने और सोना जड़ित आभूषणों के निर्यात को और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
परिषद ने सरकार से कहा है कि वह भारत से सोने, चांदी और प्लैटिनम के आभूषणों के निर्यात पर संयुक्त अरब अमीरात में पांच प्रतिशत के आयात शुल्क को समाप्त करने की बात उठाए।
जीजेईपीसी ने कहा, ‘‘भारतीय रत्न और आभूषण निर्यात क्षेत्र ने अबतक 2.4 लाख करोड़ रुपये के निर्यात के साथ कोरोना वायरस महामारी के बाद तेजी से सुधार दिखाया है। इसमें अप्रैल, 2021 से जनवरी, 2022 के दौरान 12.28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अप्रैल, 2020 से जनवरी, 2021 के दौरान 2.14 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था।’’
इसके अलावा अप्रैल-जनवरी, 2022 के दौरान सोने के आभूषणों का निर्यात 24.24 प्रतिशत घटकर 7.68 अरब डॉलर रहा और सामान्य सोने के आभूषणों का निर्यात भी लगभग 56 प्रतिशत गिरकर 3.2 अरब डॉलर रहा।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.