scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशपर्यटकों को ‘स्काई डाइविंग’ सुविधा देगा मप्र पर्यटन बोर्ड

पर्यटकों को ‘स्काई डाइविंग’ सुविधा देगा मप्र पर्यटन बोर्ड

Text Size:

भोपाल, 16 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने पहली बार निजी भागीदारों के सहयोग से ‘स्काई डाइविंग’ सुविधा शुरु करने का फैसला किया है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी।

मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध निदेशक और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा, ‘‘ आसमान में पक्षियों की तरह उड़ने का रोमांच अनुभव करने के लिए अब भोपाल और उज्जैन में ‘स्काई डाइविंग’ की सुविधा उपलब्ध होगी।’’

शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में पहली बार एक व दो मार्च को भोपाल में तथा तीन से छह मार्च तक उज्जैन में पायनियर फ्लाइंग अकादमी, अलीगढ़ के सहयोग से ‘स्काई डाइविंग’ शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोपाल में शिविर राजा भोज हवाई अड्डे और उज्जैन में हवाई पट्टी के पास आयोजित किए जाएंगे और इसमें पर्यटक 10 हजार फुट की ऊंचाई से गोता लगा सकेंगे।

शुक्ला ने कहा कि अब तक रोमांच प्रेमियों को ‘स्काई डाइविंग’ का अनुभव करने के लिए देश के बाहर दुबई जाना पड़ता था जबकि भारत में यह सुविधा केवल हरियाणा के नारनौल में उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पर्यटन बोर्ड ने सुरक्षा उपायों के उच्चतम मानकों के साथ पर्यटकों को कम शुल्क पर ‘स्काई डाइविंग’ की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि ‘स्काई डाइविंग’ के लिए इस्तेमाल होने वाले विमान का नागरिक उड्डयन निदेशालय से पंजीकरण है।

भाषा दिमो अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments