scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशयूक्रेन में केरल मूल के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इकाई का गठन

यूक्रेन में केरल मूल के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इकाई का गठन

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 16 फरवरी (भाषा) केरल की एनआरके एजेंसी नोरका -रूट्स ने यूक्रेन को लेकर रूस और नाटो देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच वहां (यूक्रेन में) फंसे मलयालियों की सुरक्षा सुनिश्चित के लिए विशेष प्रयास के वास्ते विशेष इकाई का गठन किया है।

एजेंसी के स्थानीय उपाध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन ने बुधवार को कहा कि नोरका के प्रधान सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी इस संबंध में विदेश मंत्रालय एवं यूक्रेन में भारतीय दूतावास के निरंतर संपर्क में हैं।

उन्होंने कहा कि दूतावास ने बताया कि यूक्रेन में भारतीय, खासकर विद्यार्थी वहां रहने के लायक माहौल नहीं होने के कारण फिलहाल लौट सकते हैं।

श्रीरामकृष्णन ने कहा, ‘‘ फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उस देश से विमान सेवाएं अभी सुचारू ढंग से चल रही हैं।’’

भारत ने मंगलवार को यूक्रेन में अपने नागरिकों को बढ़ते तनाव के बीच अस्थायी तौर पर वहां से निकल जाने की सलाह दी थी।

कीव में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से यूक्रेन और उसके बाहर अनावश्यक यात्रा से बचने के लिए परामर्श जारी किया था।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments