नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) वैश्विक रियल एस्टेट कंपनी हाइंस ने लॉरा हाइंस पियर्स को पदोन्नत कर कंपनी का सह- मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कंपनी की भारत में बड़े पैमाने पर मौजूदगी है।
अमेरिका की कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस पद के साथ वह अपने पिता जेफ हाइंस की तरह को-लीडर बन गई है। वह परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं।
इस अवसर पर लॉरा हाइंस-पियर्स ने कहा, ‘‘मुझे सह-सीईओ बनने पर गर्व है और हम हाइंस के निदेशक मंडल में जिस वृद्धि का अनुभव कर रहे हैं, उसे जारी रखेंगे।’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.