scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअगले एक महीने या संक्रमण दर घटने तक वीडियो कॉन्फ्रेंस से सुनवाई होगी: केरल उच्च न्यायालय

अगले एक महीने या संक्रमण दर घटने तक वीडियो कॉन्फ्रेंस से सुनवाई होगी: केरल उच्च न्यायालय

Text Size:

कोच्चि, 16 फरवरी (भाषा) केरल उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मामलों की सुनवाई की मौजूदा व्यवस्था अगले एक महीने तक जारी रहेगी या जब तक कि कोविड-19 की संक्रमण दर घटकर 10 प्रतिशत नहीं हो जाती।

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल पी कृष्ण कुमार की ओर से जारी एक नोटिस में प्रशासनिक निर्णय की सूचना दी गई है। जनवरी में राज्य में कोविड​​-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर उच्च न्यायालय ने 15 जनवरी को फैसला किया था कि 17 जनवरी से सभी पीठ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुकदमों की सुनवाई करेंगी और असाधारण मामलों में, एकल न्यायाधीश किसी याचिका पर प्रत्यक्ष तरीके से सुनवाई करने का फैसला कर सकते हैं।

राज्य में फिलहाल कोविड-19 की संक्रमण दर 16 प्रतिशत के आसपास है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments