scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतडॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की बढ़त के साथ 75.07 प्रति डॉलर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की बढ़त के साथ 75.07 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, 16 फरवरी (भाषा) रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम होने के संकेतों के बीच बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे चढ़कर 75.07 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 75.24 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.96 के उच्चतम और 75.24 के न्यूनतम स्तर तक गया। अंत में यह 25 पैसे चढ़कर 75.07 प्रति प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मंगलवार को रुपया 28 पैसे की मजबूती के साथ 75.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत की गिरावट लेकर 95.80 पर रहा। वही वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.80 प्रतिशत बढ़कर 94.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

इसके अलावा बीएसई सेंसेक्स 145.37 अंक यानी 0.25 प्रतिशत टूटकर होकर 57,996.68 अंक पर बंद हुआ। वही निफ्टी 30.25 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,322.20 अंक पर बंद हुआ।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments