नयी दिल्ली 16 फरवरी (भाषा) जोर्डन के अम्मान में 27 फरवरी से 15 मार्च तक होने वाली एशियाई चैंपियनशिप की तैयारियों के सिलसिले में भारत के युवा और जूनियर मुक्केबाजों ने रोहतक और भोपाल में राष्ट्रीय शिविर में फिर से अभ्यास शुरू कर दिया है।
शिविर सभी चार वर्गों (युवा पुरुष और महिला तथा जूनियर लड़के और लड़कियां) में आठ फरवरी से शुरू हो गया है और यह 21 दिन चलेगा।
कोविड-19 के कारण पूर्व में यह शिविर रोक दिया गया था।
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के बयान के अनुसार अभी इन शिविरों में 98 मुक्केबाज अभ्यास कर रहे हैं।
रोहतक में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के राष्ट्रीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जूनियर लड़कियों और लड़कों के साथ युवा महिलाओं के लिये राष्ट्रीय शिविर लगाया गया है।
जूनियर शिविर में 25 पुरुष और 24 महिला जबकि युवा महिला शिविर में 24 मुक्केबाज शामिल हैं।
युवा पुरुष शिविर के लिये चयनित 25 मुक्केबाज भोपाल के साइ राष्ट्रीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अभ्यास कर रहे हैं।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.