scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतडॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज से दो ब्रांड खरीदेगी मैनकाइंड फार्मा

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज से दो ब्रांड खरीदेगी मैनकाइंड फार्मा

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) मैनकाइंड फार्मा ने बुधवार को कहा कि उसने दो ब्रांड – कॉम्बिहेल और डैफी का अधिग्रहण करने के लिए डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ एक समझौता किया है।

कॉम्बिहेल का उपयोग अस्थमा तथा अन्य बीमारियों के लिए किया जाता है, वहीं डैफी का इस्तेमाल बच्चों को नहलाने के लिए होता है।

मैनकाइंड फार्मा ने कहा कि कॉम्बिहेल का बाजार 900 करोड़ रुपये का है और यह 14 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। 

बयान के मुताबिक डैफी का कुल बाजार 1,000 करोड़ रुपये का है, और यह 18 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।

मैनकाइंड फार्मा के अध्यक्ष आतिश मजूमदार ने कहा, ‘हम मानते हैं कि इन ब्रांडों में वृद्धि की पर्याप्त क्षमता है और ये दोनों ब्रांड हमारे पोर्टफोलियो में पूरी तरह फिट हैं।’ 

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments