scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमखेलभारत . पाकिस्तान मैच से लड़कियों को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिलेगी : पाक महिला कप्तान बिसमाह मारूफ

भारत . पाकिस्तान मैच से लड़कियों को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिलेगी : पाक महिला कप्तान बिसमाह मारूफ

Text Size:

( मोना पार्थसारथी )

नयी दिल्ली, 16 फरवरी ( भाषा ) अगले महीने होने वाले विश्व कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से खेलने के दबाव से भली भांति वाकिफ पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिसमाह मारूफ को उम्मीद है कि यह मैच सरहद के दोनों पार लड़कियों को क्रिकेट में कैरियर बनाने के लिये प्रेरित करेगा ।

भारतीय टीम आईसीसी एक दिवसीय विश्व कप के पहले मैच में छह मार्च को न्यूजीलैंड के तौरंगा में पाकिस्तान से खेलेगी । यह टूर्नामेंट चार मार्च से तीन अप्रैल तक न्यूजीलैंड के छह शहरों आकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हैमिल्टन, तौरंगा और वेलिंगटन में खेला जायेगा ।

मां बनने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रही मारूफ ने क्वींसटाउन से भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ भारत और पाकिस्तान का मैच किसी भी खिलाड़ी के लिये अपनी प्रतिभा साबित करने का बेहतरीन मंच है लेकिन आखिर में है तो यह क्रिकेट का मैच ही जिसमें अपने बेसिक्स सही रखकर एक आम मैच की तरह खेलना होता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह मैच भारत और पाकिस्तान की लड़कियों को क्रिकेट में पदार्पण के लिये प्रेरित करेगा । यह क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है और दर्शकों की नजरें इस मैच पर लगी होंगी । उम्मीद है कि दोनों देशों की लाखों लड़कियां इस मैच को देखकर क्रिकेट खेलने के लिये प्रेरित होंगी ।’’

मारूफ ने मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम की तारीफ की लेकिन उम्मीद जताई कि पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहेगा ।

उन्होंने कहा ‘‘ भारतीय टीम बहुत अच्छी है जिसने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है । उनके पास कई अच्छे युवा खिलाड़ी हैं ।’’

पाकिस्तान के लिये 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी मारूफ ने कहा ,‘‘ हमारा लक्ष्य पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने का है ।मेरा मानना है कि मेरी टीम ऐसा कर सकती है । हमारे पास अनुभव, प्रतिभा और कुछ शानदार युवा खिलाड़ी भी हैं ।’’

सबसे सीनियर खिलाड़ी और कप्तान होने के नाते उनका लक्ष्य मोर्चे से अगुवाई करने का होगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ अगर मैं ही अच्छा नहीं खेल सकूंगी तो दूसरों को प्रेरित नहीं कर पाऊंगी । हम पिछले साल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये और इस बारे में आपस में बात की है । खिलाड़ियों को पता है कि कहां सुधार करना है और कैसे प्रदर्शन को ढर्रे पर लाना है ।’’

महिला क्रिकेट में 108 वनडे और 108 टी20 मैच खेलकर मारूफ ने 2602 और 2225 रन बनाये और क्रमश: 44 और 36 विकेट भी लिये हैं ।अपने सुनहरे कैरियर में कई उतार चढाव देखने वाली मारूफ मां बनने के लिये क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना चुकी थी लेकिन अब दूसरी पारी में छाप छोड़ने को बेताब हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह सफर शानदार रहा और मैने पूरा मजा लिया । कई उतार चढाव आये जिनसे सीखने को मिला । वापसी करके खुश हूं और लग रहा है मानो फिर क्रिेकेट में पदार्पण कर रही हूं । मैं अपने परिवार खासकर पति की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने पूरा साथ दिया । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मातृत्व अवकाश नीति से भी बहुत मदद मिली ।’’

उन्होंने कहा कि बच्चे को जन्म देने के बाद वापसी करना आसान नहीं होता और अक्सर महिलायें कैरियर को हाशिये पर रख देती हैं लेकिन उन्होंने पुख्ता इरादों के साथ मैच फिटनेस हासिल करने पर मेहनत की और नतीजा सामने हैं ।

उन्होंने यह भी कहा कि महिला क्रिकेट में भी आईपीएल और पीएसएल जैसी लीग होनी चाहिये ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह जरूरी है कि महिला क्रिकेटर ज्यादा से ज्यादा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलें । आईसीसी महिला चैम्पियनशिप ने महिला क्रिकेट में जान फूंकी है । हमें जितनी ज्यादा लीग खेलने को मिलेगी, उतना ही अच्छा होगा ।’’

भाषा मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments