scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशयूक्रेन में इंदौर के 25 विद्यार्थी फंसे, चिंतित परिजनों ने भारत सरकार से की मदद की गुहार

यूक्रेन में इंदौर के 25 विद्यार्थी फंसे, चिंतित परिजनों ने भारत सरकार से की मदद की गुहार

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), 16 फरवरी (भाषा) रूस के आक्रमण के खतरे के बीच यूक्रेन में इंदौर के कम से कम 25 विद्यार्थी फंस गए हैं और उनके चिंतित परिजनों ने भारत सरकार से उनकी जल्द से जल्द स्वदेश वापसी में मदद की गुहार की है।

इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने बुधवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘पिछले दो-तीन दिन में इंदौर के करीब 25 लोगों ने मुझसे संपर्क कर मुझे बताया है कि यूक्रेन में पढ़ रही उनकी संतानें वहां फंसी हुई हैं। रूस के आक्रमण के खतरे के चलते ये विद्यार्थी जल्द से जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं।’’

लालवानी ने बताया कि वह भारत के विदेश मंत्रालय से संपर्क कर इन विद्यार्थियों की स्वदेश वापसी के प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने इस विषय में विदेश मंत्री एस. जयशंकर को एक पत्र भी लिखा है।

इंदौर के चिंतित परिजनों में शामिल अखिलेश राव ने बताया कि उनका बेटा प्रणय राव यूक्रेन की टर्नोपिल नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘रूसी आक्रमण के खतरे के कारण मैं यूक्रेन में अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।’

राव ने बताया कि यूक्रेन में उनके बेटे की तरह इंदौर और इसके आस-पास के करीब 25 मेडिकल विद्यार्थी फंसे हैं।

भाषा हर्ष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments