scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजबलपुर जिले में तेंदुआ मृत मिला, करंट लगने की आशंका

जबलपुर जिले में तेंदुआ मृत मिला, करंट लगने की आशंका

Text Size:

जबलपुर, 16 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के इंद्राना वन क्षेत्र में एक तेंदुआ मृत मिला है।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर लगता है कि संभवत: करंट लगने से तेंदुए की मौत हुई।

वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) अंजना तिर्की ने बताया कि वन अधिकारियों को सोमवार शाम को इंद्राना वन क्षेत्र में करीब सात साल के एक तेंदुए का शव पड़े होने की सूचना मिली थी।

डीएफओ ने संवाददाताओं को बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने वाले पशु चिकित्सकों ने बताया कि तेंदुए की मौत करंट लगने से हुई होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह संभव है कि फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए किसानों द्वारा लगाए गए बिजली के तारों के संपर्क में आने से इस तेंदुए की मौत हो गई।’’

उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करके आगे जांच की जा रही है।

भाषा सं दिमो सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments