scorecardresearch
Tuesday, 25 February, 2025
होमदेशअर्थजगतईसीओआर ने 2021-22 के 320 दिनों में बनाया 20 करोड़ टन लदान का रिकॉर्ड

ईसीओआर ने 2021-22 के 320 दिनों में बनाया 20 करोड़ टन लदान का रिकॉर्ड

Text Size:

भुवनेश्वर, 16 फरवरी (भाषा) ईस्ट कोस्ट रेलवे ने एक अप्रैल 2021 से 14 फरवरी 2022 तक 20 करोड़ टन लदान का रिकॉर्ड बनाया है, जो इससे पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2.66 करोड़ टन या 15 प्रतिशत अधिक है। 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस अवधि के दौरान ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने 20.05 करोड़ टन लदान किया, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 17.38 करोड़ टन था।

बयान में कहा गया कि ईसीओआर के तीनों मंडलों – खुर्दा रोड, वाल्टेयर और संबलपुर के उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण ऐसा संभव हो सका है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments