scorecardresearch
Tuesday, 25 February, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने 11 ‘‘महिला सुविधा बूथ’’ का उद्घाटन किया

दिल्ली पुलिस ने 11 ‘‘महिला सुविधा बूथ’’ का उद्घाटन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिम जिले में मंगलवार को 11 ‘महिला सुविधा बूथों’’ की शुरुआत की, ताकि सार्वजनिक, निजी स्थानों और डिजिटल मंच पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह उत्तर पश्चिम दिल्ली जिजा पुलिस द्वारा शुरू ‘‘तेजस्विनी पहल’’ का अहम हिस्सा है और महिलाओं और लड़कियों के लिए उनके खिलाफ किसी अपराध या हिंसा की पुलिस से शिकायत के लिए ‘वन स्टॉप सेंटर’ के तौर पर काम करेगा।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने इन बूथों का उद्घाटन किया और कहा कि ये महिलाओं और बच्चों की सेवा के लिए समर्पित होंगे।

पुलिस के मुताबिक ये बूथ अशोक विहार के प्रगति मार्केट, भारत नगर के सत्यवती कॉलेज, केशव पुरम में शंकर चौक, सुभाष प्लेस में एनएसपी कॉप्लेक्स, मौर्य एन्क्लेव में सिटी पार्क होटल, शालीमार बाग में डीटी मॉल, महेंद्र पार्क के ए ब्लॉक में, जहांगीरपुरी में बीसी ब्लॉक, आदर्श नगर में पंचवटी, मॉडल टाउन में प्रिंस रोड और मुखर्जीनगर के बत्रा परिसर में स्थापित किए गए हैं।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments