श्रीनगर, 15 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर प्रशासन केन्द्र शासित प्रदेश में जमीनी स्तर पर मजबूत संस्थाओं का निर्माण कर गरीबी कम करने के लिए केंद्र सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) को आगे बढ़ा रहा है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा लागू एनआरएलएम स्वरोजगार को बढ़ावा देने और ग्रामीण आबादी, खास तौर से गरीबों को संगठित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
प्रवक्ता ने कहा, “इस कार्यक्रम के पीछे मूल विचार गरीबों को स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) में संगठित करना और उन्हें स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना है। जम्मू और कश्मीर में, यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (जेकेएसआरएलएम) के रूप में संचालित किया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा कि योजना का लक्ष्य गरीबों के लिए जमीनी स्तर पर मजबूत संस्थाओं का निर्माण कर केन्द्र शासित प्रदेश में गरीबी घटाना है।
प्रवक्ता ने बताया कि जेकेएसआरएलएम का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर के 125 प्रखंडों की 66 फीसदी आबादी तक पहुंचना है।
भाषा अर्पणा दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.