scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली सरकार ने 16 फरवरी, रविदास जयंती पर अवकाश घोषित किया

दिल्ली सरकार ने 16 फरवरी, रविदास जयंती पर अवकाश घोषित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) दिल्ली सरकार ने मंगलवार को रविदास जयंती, 16 फरवरी को अवकाश की घोषणा की।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘‘सन्त श्री गुरु रविदास जी महाराज जी की जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार ने बुधवार 16 फ़रवरी को सरकारी छुट्टी का एलान किया है। महाराज जी के चरणों में मेरा कोटि कोटि नमन।’’

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल ने संत रविदास की जयंती पर सभी सरकारी दफ्तरों में अवकाश की घोषणा की है।

मध्यकालीन कवि, समाज सुधारक संत रविदास ने अपनी दोहों और उपदेशों के माध्यम से जाति आधारित सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संदेश दिया।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments