कोलंबो, 15 फरवरी (भाषा) भारत ने ऊर्जा संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका की मदद के लिए मंगलवार को 40,000 टन ईंधन की आपूर्ति की।
श्रीलंका स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत, श्रीलंका का एक प्रतिबद्ध साझेदार और सच्चा दोस्त है। उच्चायुक्त गोपाल बागले ने श्रीलंका को 40,000 टन ईंधन की खेप सुपुर्द की।’’
कोलंबो बंदरगाह पर तेल लेकर पहुंचे टैंकर स्वर्ण-पुष्प के स्वागत के लिए बागले के साथ श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री उदय गम्मनपिले भी मौजूद थे।
भारत की सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल लिमिटेड (आईओसी) से श्रीलंका ने 40,000 टन पेट्रोल एवं डीजल खरीदने का फैसला किया था। श्रीलंका विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी की वजह से पिछले कुछ समय से गहरे ऊर्जा संकट का सामना कर रहा है।
श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे ने अगले पखवाड़़े में भारत की यात्रा पर जाने की घोषणा भी की है। इस दौरान श्रीलंका के लिए भारत की तरफ से आर्थिक राहत पैकेज को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।
जनवरी में ही भारत ने श्रीलंका को 90 करोड़ डॉलर का ऋण देने की घोषणा की थी। इस विदेशी मुद्रा का इस्तेमाल देश में जरूरी सामानों की किल्लत दूर करने के लिए आयात में किया जाना है।
इसके अलावा फरवरी की शुरुआत में भी भारत ने श्रीलंका को ईंधन खरीद के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देने पर सहमति जताई थी।
भाषा प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.