नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से शाम साढ़े छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
चुनाव8 चुनाव उप्र शाह
सपा, बसपा ने चरमराई उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था; योगी इसे फिर से पटरी पर लाये: शाह
औरैया (उप्र), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को चरमराने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्य में पांच साल में बदलाव लाने का श्रेय दिया।
चुनाव6 चुनाव पंजाब राहुल
मोदी व केजरीवाल के पीछे ‘छिपी शक्तियों’ को समझें : राहुल ने पंजाब में मतदाताओं से कहा
चंडीगढ़, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पंजाब के मतदाताओं से कहा कि वे नेताओं का चेहरा नहीं बल्कि उनके कार्यों को देखें ताकि उनके पीछे ‘छिपी हुई शक्तियों’ को समझ सकें।
चुनाव3 चुनाव उप्र अखिलेश
सत्ता में आए तो गरीबों को पांच साल तक मुफ्त राशन, एक किलोग्राम घी देंगे : अखिलेश यादव
रायबरेली (उप्र), उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा चुनाव के बाद राशन नहीं दिए जाने का दावा करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो पांच साल तक गरीबों को मुफ्त राशन के अलावा स्वास्थ्य बेहतर करने के लिए एक किलोग्राम घी भी दिया जाएगा।
दि15 कांग्रेस लीड अश्विनी कुमार
अश्विनी कुमार ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया
नयी दिल्ली, पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।
दि27 अश्विनी कुमार कांग्रेस
अश्विनी कुमार में कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पण का अभाव था: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद मंगलवार को कहा कि उनके भीतर पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पण का अभाव था।
दि35 एनसीबी मादक पदार्थ जब्त
पिछले पांच वर्षों में भारत में मादक पदार्थ जब्त किये जाने में कई गुना वृद्धि हुई
नयी दिल्ली, भारत में पिछले पांच वर्षों में मादक पदार्थ जब्त किये जाने में कई गुना वृद्धि हुई है और ‘डार्कनेट’ तथा समुद्री मार्ग तस्करी के मुख्य माध्यम बन कर उभरे हैं। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के महानिदेशक एस. एन. प्रधान ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रादे72 महाराष्ट्र राउत
महाराष्ट्र सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा : संजय राउत
मुंबई, शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों को निशाना बनाकर सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।
प्रादे54 कर्नाटक हिजाब स्कूल
कर्नाटक: हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश नहीं दिए जाने पर एक लड़की ने छोड़ी परीक्षा
बेंगलुरु, कर्नाटक में मंगलवार को हिजाब पर विवाद जारी रहा और कुछ स्थानों पर हिजाब पहने आई लड़कियों को स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया गया। ऐसी ही एक घटना में हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश नहीं दिए जाने पर एक लड़की ने परीक्षा छोड़ दी। छात्राओं के आक्रोशित अभिभावकों को स्कूल प्रशासन और पुलिस से तीखी बहस करते देखा गया। एक जगह पर एक छात्र द्वारा भगवा स्कार्फ लहराने की घटना भी सामने आई।
प्रादे68 बंगाल सीबीआई देव
टीएमसी सांसद दीपक अधिकारी पशु तस्करी के मामले में सीबीआई के समक्ष पेश हुए
कोलकाता, तृणमूल कांग्रेस सांसद एवं अभिनेता दीपक अधिकारी पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर संचालित हो रहे पशु तस्करी रैकेट की जांच के सिलसिले में पूछताछ को लेकर मंगलवार को यहां सीबीआई अधिकारियों के समक्ष उपस्थित हुए। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
अर्थ37 लीड निर्यात
जनवरी में निर्यात 25.28 प्रतिशत बढ़कर 34.5 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 17.43 अरब डॉलर हुआ
नयी दिल्ली, इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और रत्न एवं आभूषण जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से देश का निर्यात जनवरी, 2021 में 25.28 प्रतिशत बढ़कर 34.50 अरब डॉलर रहा।
अर्थ33 सेबी नियम
सूचीबद्ध कंपनियों में चेयरपर्सन, प्रबंध निदेशक का पद अलग करना स्वैच्छिक होगा, अनिवार्य नहीं : सेबी
नयी दिल्ली, पूंजी बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को कहा कि सूचीबद्ध कंपनियों में चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक/मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पदों को अलग-अलग करना अनिवार्य नहीं होगा। इसे स्वैच्छिक आधार पर लागू किया जाएगा।
वि27 अमेरिका भारत लीड क्वाड
भारत क्वाड को आगे बढ़ाने वाली ताकत है: व्हाइट हाउस
वाशिंगटन, व्हाइट हाउस ने कहा है कि भारत क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) को आगे बढ़ाने वाली ताकत और क्षेत्रीय विकास का इंजन है।
वि23 अमेरिका लीड यूक्रेन
अमेरिका ने रूस को फिर चेतावनी दी-यूक्रेन पर आक्रमण के भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने एक बार फिर रूस को यूक्रेन पर आक्रमण करने पर ‘‘गंभीर परिणाम’’ भुगतने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि क्रेमलिन रचनात्मक तौर पर चयन करता है तो कूटनीति का मार्ग अभी भी उपलब्ध है।
खेल19 खेल भारत रोहित आईपीएल
रोहित ने कहा, आईपीएल के क्रम से तय नहीं होगा टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम
कोलकाता, इशान किशन या श्रेयस अय्यर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीमों में विशेष भूमिका निभाने के लिये मोटी रकम देकर खरीदा गया लेकिन इस पर तब गौर नहीं किया जाएगा जब कप्तान रोहित शर्मा इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर भारतीय टी20 टीम के बारे में फैसला करेंगे।
खेल18 खेल महिला रैंकिंग
आईसीसी महिला एकदिवसीय रैंकिंग में मिताली दूसरे स्थान पर बरकरार
दुबई, भारतीय कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की महिला एकदिवसीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि भारत के खिलाफ पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड की बल्लेबाज ऐमी सेटरथवेट तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
‘द कन्वरसेशन’ के साथ अनुबंध के तहत जारी लेख
वि13 वैलेंटाइन डे-खर्च
वैलेंटाइन्स डे : रोमांस के लिए शॉपिंग का दबाव
कैथरीन जानसन-बॉयड, एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी
कैम्ब्रिज, 15 फरवरी (द कन्वरसेशन) कई जोड़ों के लिए, वेलेंटाइन डे संकट का समय है। शोध से पता चला है कि साल के लगभग किसी भी समय की तुलना में रोमांटिक रिश्ते 14 फरवरी को या उसके आसपास खत्म होने की अधिक आशंका होती है। यही कारण है कि यूके में इस दिन को मनाने के लिए कार्ड, चॉकलेट और आभूषणों के पारंपरिक उपहारों पर लगभग एक अरब पाउंड खर्च किए जाने की उम्मीद है।
वि15 वायरस वैक्सीन विरोधी
कोविड: कैसे वैक्सीन विरोधी अपने प्रभाव से माताओं का शोषण करते हैं
स्टेफ़नी एलिस बेकर, लंदन विश्वविद्यालय और माइकल जेम्स वॉल्श, कैनबरा विश्वविद्यालय
कैनबरा, 15 फरवरी (द कन्वरसेशन) टीकाकरण का काम जब से शुरू हुआ है इसका विरोध करने का सिलसिला भी तब से मौजूद है। 1800 के दशक की शुरुआत में जब से व्यापक चेचक टीकाकरण शुरू हुआ, तब से इन टीकों की सुरक्षा और प्रभावकारिता पर सवाल उठते रहे हैं।
वि17 स्वास्थ्य जैतून का तेल
एक्स्ट्रा वर्जिन जैतून का तेल: यह खाना पकाने के अन्य तेलों की तुलना में अच्छा क्यों है
रिचर्ड हॉफमैन, यूनिवर्सिटी ऑफ हर्टफोर्डशायर
हैटफील्ड (यूके), 15 फरवरी (द कन्वरसेशन) अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने वाले और स्वास्थ्यप्रद भोजन पसंद करने वाले लोगों के लिए यह सामान्य सलाह है कि वे खाना बनाते समय उपयोग किए जाने वाले तेल की मात्रा पर ध्यान दें। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें अपने आहार से तेल को पूरी तरह से हटा देना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि विशेष रूप से एक्स्ट्रा वर्जिन जैतून का तेल हमारे स्वास्थ्य के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है।
भाषा
जोहेब दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.