scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमुनाफे में गिरावट से मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर करीब 11 प्रतिशत लुढ़का

मुनाफे में गिरावट से मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर करीब 11 प्रतिशत लुढ़का

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर मंगलवार को 11 प्रतिशत तक लुढ़क गए। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान एकीकृत शुद्ध लाभ में 46 प्रतिशत के गिरावट से कंपनी के शेयर में गिरावट आई है।

बीएसई में मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर 10.77 प्रतिशत की गिरावट लेकर 127.6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 122 रुपये प्रति शेयर के साथ 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था।

वही एनएसई पर कंपनी के शेयर 10.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 127.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। दिन में यह अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर 123.75 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 261 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसने 483 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments