नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक मकान में 87 वर्षीय अस्वस्थ महिला से बलात्कार करने के आरोप में एक सफाईकर्मी को गिरफ्तार किया गया है.
The case of sexual assault of elderly lady in Tilak Nagar has been solved.
Culprit in this blind case nabbed within 16 hours. Victim's mobile phone recovered from him.
Accused lives in nearby locality and works as a sweeper.@ANI@PTI_News@DCPWestDelhi#DelhiPoliceUpdates— Delhi Police (@DelhiPolice) February 15, 2022
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान अंकित (30) के तौर पर हुई है. वह तिलक नगर के पास के इलाकों में काम करता है. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात को तब हुई थी जब बुजुर्ग महिला की बेटी अपने मित्र से मिलने गई हुई थी.
दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि तिलक नगर में बुजुर्ग महिला के उत्पीड़न के मामले को हल कर लिया गया है. उसने बताया कि आरोपी को 16 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मामले में कोई सुराग नहीं था.
पुलिस ने कहा, ‘पीड़िता का मोबाइल फोन उसके पास से बरामद किया गया है. आरोपी नज़दीकी इलाके में रहता है और सफाईकर्मी है.’
तिलक नगर में बुजुर्ग महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को सुलझा लिया गया है। आरोपी को 16 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से पीड़िता का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आरोपी पास के मोहल्ले में रहता है और सफाई का काम करता है।#DelhiPoliceUpdates@ANI@PTI_News@DCPWestDelhi pic.twitter.com/M5SZdxOelm
— Delhi Police (@DelhiPolice) February 15, 2022
पश्चिम दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया ‘ हमें सोमवार को एक बुजुर्ग महिला के यौन उत्पीड़न के संबंध में सूचना मिली जिसके तुरंत बाद, हमने एक टीम तैनात की और 16 घंटे के अंदर आरोपी का पता लगाने में कामयाब रहे.’
उन्होंने कहा कि आरोपी घटना के समय शराब के नशे में था. पुलिस ने कहा कि अपराध को अंजाम देने की सटीक मंशा का पता लगाने के लिए जांच जारी है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश करने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया. अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता की धारा 380 (घर में चोरी), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बुजुर्ग महिला के परिवार ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने कार्रवाई करने में देरी की और उनकी शिकायत नहीं ली. अधिकारियों ने इस इल्ज़ाम का खंडन किया है.
पुलिस ने कहा था कि रविवार रात केवल चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी और तिलक नगर थाने में इसके आधार पर ‘तुरंत’ मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि सोमवार को, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उनका यौन उत्पीड़न भी किया गया है तब मामले में अन्य संबंधित धाराएं जोड़ी गईं.
पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार के सदस्यों के मुताबिक, आरोपी घर में घुसा था. बुजुर्ग महिला ने उसे देख लिया और उससे सवाल किया तो उसने (आरोपी ने) कहा कि वह गैस एजेंसी में काम करता है और घर पर किसी काम के लिए उसे बुलाया गया है.
परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया था कि शक होने पर बुजुर्ग ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उनपर हमला किया, उनका यौन उत्पीड़न किया और उनका फोन चोरी कर लिया.
परिवार के सदस्यों ने कहा था कि पीड़िता की बेटी जब घर लौटी तो उन्हें उनकी मां जख्मी मिली जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया.
यह भी पढ़े: ‘फर्ज़ी बिल, एफडी, पैसे का ग़बन’ – पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ क्या है ED का केस