भुवनेश्वर, 15 फरवरी (भाषा) ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 925 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,79,046 हो गयी। नये संक्रमितों में 203 बच्चे भी शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण से 22 और मरीजों की मौत हो जाने से प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 8,926 हो गयी है। संक्रमण की दर 1.7 प्रतिशत है। राज्य में 55,580 नमूनों की कोविड-19 जांच बीते 24 घंटे में हुई।
बालासोर जिले में छह जबकि खुर्दा में कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत हुई।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में अभी 10,271 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 12,59,796 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 1,956 मरीज ठीक हुये।
भाषा रवि कांत पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.