scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअश्विनी कुमार में कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पण का अभाव था: कांग्रेस

अश्विनी कुमार में कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पण का अभाव था: कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद मंगलवार को कहा कि उनके भीतर पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पण का अभाव था।

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई पार्टी छोड़ता है तो बुरा लगता है। हम एक वैचारिक लड़ाई लड़ रहे हैं। जिनमें विचाराधारा की प्रतिबद्धता की कमी होती है, वो छोड़कर चले जाते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनमें (अश्विनी कुमार) कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पण का अभाव था। वह वैचारिक रूप से कांग्रेस की नीयत, नीति और नेतृत्व के प्रति समर्पित नहीं थे।’’

पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments