scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशराजस्थान अध्यापक भर्ती पात्रता परीक्षा मामले में बड़ी धांधली हुई : पूनिया

राजस्थान अध्यापक भर्ती पात्रता परीक्षा मामले में बड़ी धांधली हुई : पूनिया

Text Size:

जयपुर, 15 फरवरी (भाषा) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सतीश पूनिया ने मंगलवार को कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान अध्यापक भर्ती पात्रता परीक्षा (रीट) मामले में बड़ी धांधली हुई है।

पूनिया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘भाजपा ने विधानसभा के अंदर और बाहर भी राजस्थान सरकार को मजबूर किया और वह (राज्य सरकार) रीट लेवल दो को निरस्त करने पर मजबूर हुई, जो अपने आप में बड़ा प्रमाण है कि रीट में बड़ी धांधली हुई है।’’

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मामले में छोटी मछलियां पकड़ी गईं, लेकिल बड़े मगरमच्छ बाकी हैं और हमारी मांग है कि जब तक वे पकड़े नहीं जाते, उनको सजा नहीं मिल जाती… तब तक हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। राजस्थान के लाखों युवाओं के साथ अन्याय हुआ है… हम उनके न्याय के लिये, उनकी वाजिब मांगों के लिये लड़ रहे हैं।’’

भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी के सारे मोर्चे के लोग, सभी जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक से लेकर तमाम लोग इस लड़ाई में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार को अब तक तो कोरोना वायरस महामारी ने बचाया हुआ था, लेकिन अब उसे दुनिया की कोई ताकत बचा नहीं पायेगी। 2023 के विधानसभा चुनाव में गहलोत सरकार की विदाई तय है।

भाषा कुंज पृथ्वी सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments