नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) मैकलियोड फार्मास्युटिकल्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (सेबी) के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मसौदे के अनुसार, कंपनी के आईपीओ में प्रवर्तकों द्वारा 6.05 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।
मसौदे के अनुसार, आईपीओ में कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी एक हिस्सा आरक्षित किया जाएगा।
मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ का आकार 5,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।
मैकलियोड फार्मास्युटिकल्स स्वास्थ्य से संबंधित कई क्षेत्रों में नियमन की एक विस्तृत श्रृंखला के विकास, निर्माण और विपणन का काम करती है। इसमें एंटी-संक्रामक, हृदय तथा रक्तवाहिकाओं संबंधी, मधुमेह, त्वचा रोग और हार्मोन का उपचार शामिल हैं।
भाषा जतिन मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.