तेजपुर, 15 फरवरी (भाषा) असम के सोनितपुर जिले के ग्रेटर कटलडुप इलाके में एक तेंदुए के खतरे को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, जिसने गांव में चार लोगों को घायल कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मानव जीवन, मवेशियों और अन्य घरेलू पशुओं के लिए खतरा होने की आशंका को देखते हुए, जिलाधिकारी ने सोमवार रात से थेलामारा थाना और आस-पास के क्षेत्रों में ग्रेटर कटलडुब क्षेत्र में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगाते हुए आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 लागू कर दी।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और तेंदुए को पकड़ने का कार्य पूरा होने तक लागू रहेगा। तेंदुए ने अब तक गांव में चार लोगों को घायल कर दिया है।
संभागीय वन अधिकारी निपेन कलुगा ने कहा कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान बचाव केंद्र की एक टीम और विशेषज्ञ तेंदुए को पकड़ने और बेहोश करने के कार्य में जुटे हुए हैं।
भाषा रवि कांत शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.